December 20, 2025

Former Chief Minister Arvind Kejriwal is continuously doing public relations after resigning from his post.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।आज उन्होंने रोशनारा रोड एक्सटेंशन का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी इस जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुई। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आज रोशनारा रोड, मलकागंज का निरीक्षण किया। जल बोर्ड की लाइन डालने से सड़क काफी टूटी हुई है। लोगों की सुविधा को देखते हुए जल्द इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, दिल्लीवालों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके बेटे अरविंद केजरीवाल जी अब उनके बीच है। उनकी मौजूदगी में अब कोई भी दिल्ली के काम नहीं रोक सकेगा

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से बात करते हुए सड़क को ठीक करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, इस सड़क को भी हम जल्द ही ठीक कराएँगे। मैंने आतिशी जी से बात की है, पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सभी सड़कों की एक रिपोर्ट बनवाएँ और जल्द ही हम अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को सड़कों पर उतार रहे हैं, युद्ध स्तर पर सड़कों को ठीक करने का काम किया जाएगा। अब मैं आ गया हूं, जनता को परेशान नहीं होने दूँगा।

इस दौरान उनके साथ तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे और मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Former Chief Minister Arvind Kejriwal is continuously doing public relations after resigning from his post.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.