दिल्ली, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री लोह महिला स्व० इंदिरा गांधी की आज 19 नवंबर को 106वीं जयन्ती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “मेरी ताकत, मेरी दादी! मैं हमेशा उस भारत की रक्षा करूंगा जिसके लिए आपने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. आपकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे दिल में हैं.”
पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्व० इंदिरा गांधी को उनकी 105वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “उनकी जयंती पर, भारत की पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि.”
स्व० इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री थीं। 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 को अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं।