November 1, 2025

विधायक उमेश के कार्यालय पर फायरिंग केस में चैंपियन के चार और समर्थक गिरफ्तार, आठ पहले ही जा चुके जेल

बीती 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने साथियों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे। जहां फायरिंग हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग में शामिल चैंपियन के चार और समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक समर्थक से राइफल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

सोशलमीडिया पर खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग चल रही थी। यह जंग सोशल मीडिया से बढ़कर फायरिंग तक जा पहुंची थी। इसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 26 जनवरी को खानपुर विधायक के कांवड़ पटरी स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

 

इसके बाद खानपुर विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद देहरादून पुलिस ने कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन समेत उनके पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से पुलिस फायरिंग प्रकरण की जांच कर रही है। रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने विधायक चैंपियन के समर्थक मुर्सलीन निवासी गांव कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की और इरफान निवासी गांव हलवाहेड़ी बहादराबाद को गिरफ्तार किया है। इरफान के कब्जे से पुलिस ने राइफल 315 बोर और पांच कारतूस बरामद किए हैं।

चैंपियन समेत 25 समर्थकों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा पक्ष के जुबैर काजमी ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, राव फुरकान, रियासत, मुर्सलीन राणा, जाबिर, मांगेराम, कुलदीप, सुमित अवाना, सोनू गुर्जर, जोरा, रणवीर सिंह, रामकुमार, अंकित आर्य, ब्रजवीर, प्रवेज आलम, प्रमेंद्र जंगी, नितिन, रिजवान, इरफान, विरेंद्र प्रधान, आजाद, रणवीर सिंह, ओमकार, भगत सिंह समेत 25 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। फायरिंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

पूर्व में हो चुकी है आठ गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, कुलदीप, अंकित आर्य, रवि, मोंटी पवार, सुमित कुमार अवाना, रिजवान और विरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.