November 7, 2025

वकीलों के वेलफेयर के नकली कूपन छापकर लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

राजधानी देहरादून की बार एसोसिएशन में हुए कूपन घपले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमे में बार एसोसिएशन के दो कर्मचारी, प्रिंटिंग प्रेस संचालक नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल की ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

कई महीने से वकीलों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस को दी तहरीर में अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन देहरादून ने अन्य वर्षों की तरह वर्ष 2023-24 में सदस्य वकीलों के हितों के लिए धन जुटाने को रजिस्ट्रार कार्यालय में होने वाली रजिस्ट्रियों में कूपन बेचे।
कूपन का मूल्य 400 रुपये तय है।

एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि रजिस्ट्रियों में इन्हें लगाएं। कूपन बेचने के लिए एसोसिएशन ने अपने कर्मचारी अजय सिंह बिष्ट उर्फ अज्जू निवासी कैनाल रोड, नजदीक पीली कोठी, अपर मियांवाला और देव सिंह को रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात किया था। इनका काम था कि कूपन नहीं लगी रजिस्ट्रियों पर कूपन लगवाएं।

आरोप है कि इन दोनों ने इम्प्रिंटा प्रिंटिंग प्रेस कचहरी रोड के मालिक जयदीय चोपड़ा और अन्य के साथ मिलीभगत से एसोसिएशन के असली कूपनों जैसे ही नीले रंग के फर्जी कूपन छपवा लिए। इन्हें असली बताकर बेचने लगे। इन कूपनों से मिले कई लाख रुपये आरोपी डाकर गए। बार एसोसिएशन देहरादून ने इसकी प्रारंभिक जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जिसने बीते 29 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की।

रिपोर्ट में इन कर्मचारियों और प्रिंटिंग प्रेस मालिक के शामिल होने बात कही। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर तीनों नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कूपन घपले का केस दर्ज किया गया है। तथ्यों के आधार पर पुलिस जांच करेगी।.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.