November 1, 2025

विकासनगर में अवैध मदरसों पर शासन की कार्रवाई जारी, पांच मदरसे किए गए सील

विकासनगर में अवैध मदरसों पर शासन की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पांच मदरसे किए गए सील किए गए। केदारवाला में तीन, अपर छरबा और खुशहालपुर में एक-एक मदरसा सील किया गया। इस दौरान यहां भारी भीड़ जमा रही

सोमवार को भी टीम ने एक के बाद एक 10 अवैध मदरसों को सील कर दिया था। इस दौरान टीम को मुस्लिम समुदाय के हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, भारी पुलिस बल के बीच कार्रवाई जारी रही। टीम ने अब तक 19 अवैध मदरसों को सील किया है। अभी 10 अवैध मदरसों पर कार्रवाई होनी है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्रवाई के लिए प्रशासन, पुलिस, एमडीडीए, मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक विभाग, शिक्षा विभाग, मदरसा बोर्ड की टीम गठित की। सोमवार को एसडीएम विनोद कुमार और सीओ, विकासनगर बीएल शाह के नेतृत्व में टीम सहसपुर में अवैध मदरसों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। ढाकी में मदरसा जामिया सब्बीबुल रशाद द्वितीय शाखा उस्मानपुर में टीम को मुस्लिम समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि मदरसों को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है।

कहा कि केवल मदरसों को ही सील किया जा रहा है। लोग विरोध करने लगे तो सीओ और थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने स्थिति को संभाला।उन्होंने लोगों से कहा कि अगर, मदरसे वैध हैं तो तहसील प्रशासन के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत करें। वहीं, बैरागीवाला में मदरसा जामिया अनवारुल कुरान को सील करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधि टीम के साथ उलझ गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दावा किया कि मदरसे में छात्र नहीं पढ़ते हैं। जबकि, सर्वे टीम के निरीक्षण के दौरान 15 छात्र पंजीकृत पाए गए थे।

पुलिस ने सख्ती दिखाई तो जनप्रतिनिधि भी शांत हो गए। एसडीएम ने बताया कि आठ अवैध मदरसों में 303 छात्र पढ़ रहे थे। दो अवैध मदरसों की छात्र संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई। टीम ने सहसपुर थाना क्षेत्र सहसपुर, ढाकी, खुशहालपुर, जस्सोवाला, बैरागीवाला, धर्मावाला और तिमली में 10 मदरसों को सील किया। ट्यूशन के नाम पर चल रहे मदरसे सील किए गए कई अवैध मदरसे भवनों में किराये पर लिए गए कमरों में चल रहे थे। यहां किरायेदारों और आसपास के लोगों ने टीम को बताया कि कमरों में छात्र ट्यूशन पढ़ने आते थे। किरायेदारों और भवन मालिकों ने टीम से केवल कमरों को सील करने की अपील की। कई जगह टीम ने जिन कमरों में अवैध मदरसे चल रहे थे, उनको सील किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.