हल्द्वानी के काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर सड़क किनारे लगे क्रश बैरियरों से नट-बोल्ट गायब हो गए हैं। लोनिवि ने इसकी मरम्मत कराने और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। इससे पहले कलसिया नाले पर बने बैली ब्रिज से भी नट-बोल्ट चोरी हुए थे। सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मामले की जांच जारी है और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
कलसिया नाले के ऊपर स्थित बैली ब्रिज के नट-बोल्ट गायब होने के बाद अब काठगोदाम से हैड़ाखान रोड पर भी ऐसा मामला सामने आया है। शिकायत के बाद लोनिवि की ओर से सड़क का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि कई जगहों पर सड़क किनारे लगे क्रश बैरियरों से नट-बोल्ट चोरी हो चुके हैं।
सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल मनोज पांडे के अनुसार जल्द मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा पुलिस से इस मार्ग पर गश्त बढ़ाने की मांग की है। काठगोदाम चौकी से पहले कलसिया नाले के ऊपर बनाए गए अस्थायी बैली ब्रिज के नट-बोल्ट चोरी होने का मामला मार्च में खासा सुर्खियों में रहा था।
क्योंकि, इस तरह के पुल में सुरक्षा के लिहाज से नट-बोल्ट को बेहद अहम माना जाता है। जिसके बाद कमिश्नर ने निरीक्षण कर एनएच अधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन अभी तक नट-बोल्ट चोरी होने के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया।