December 21, 2025

हल्द्वानी- शेर नाले के तेज बहाव में बही फॉर्च्यूनर कार कार में 10 लोग थे सवार

नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है जिसके चलते जनपद नैनीताल के शेरनाला में भयकंर पानी एकाएक बढ़ गया ।
जिसके चलते
वाहन से यात्रा कर रहे 10 लोग वाहन समेत पलट गए । आनन फानन में पुलिस टीम ने विना देरी किये रेस्क्यू अभियान चलाकर सबको सुरक्षित निकाल दिया । यात्रियों ने पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया।
इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने रेस्क्यू टीम की तत्परता, साहस की सराहना की

यहाँ बता दें दिनांक 20जुलाई की देर रात्रि लगभग 12:30 बजे शेरनाला में अचानक अत्यधिक जलभराव होने के कारण स्कार्पियो वाहन संख्या UK18 F 2000* तेज बहाव में बहकर पलट गया था।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सूझबूझ के चलते सभी 10 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम

अमन कश्यप
चालक राहुल कश्यप
टीटू दिवाकर
मनीष लोधी
रमेश चन्द्र
. चन्द्र सैन
अंकित कटियार
करन लोधी
रोहित कश्यप
अभिमन्यु
सभी निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

घटना का विवरण
सवार यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुँचे तो नाले पर हल्का पानी बह रहा था। जैसे ही वाहन ने नाला पार करने का प्रयास किया, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।

पुलिस आई तो जान में जान आई, रेस्क्यू टीम को यात्रियों ने कहा ‘रियल हीरो’

साहस और सेवा का उदाहरण बनी पुलिस टीम
तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू टीम
थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी
हे0का0 जगदीश सिंह
का0 अकुंश चन्याल,
का0 मो0 नाजिर,
चालक दिनेश लाल
हो0गा0 दिनेश सिंह

परिजनों को फोन द्वारा तत्काल सूचित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा पुलिस टीम की तत्परता, साहस एवं समर्पण भावना की सराहना की गई। उन्होंने आमजनमानस से निवेदन किया है

बरसात का मौसम है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

नदी-नालों से दूर रहें, बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, देर रात अनावश्यक यात्रा से बचें।
आपका जीवन अनमोल है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.