उत्तराखंड के रुड़की में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के फायरिंग विवाद में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी बयान आया है. दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हरीश रावत ने कहा है कि रुड़की में जो कुछ भी हुआ है, उसे न केवल राज्य की छवि धूमिल हुई है, बल्कि यह भी साबित हो रहा है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज रही ही नहीं है. क्योंकि दोनों ही नेताओं को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है.
हरीश रावत ने इस घटना को राज्य के लिए कलंक भी बताया है. हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड बनाने के लिए जिन लोगों ने अपनी जान दी थी, उन्होंने शायद कभी नहीं सोचा था कि राज्य में ऐसा कुछ भी होगा. रुड़की में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन एक दूसरे पर गोली चलाना यह बताता है कि समाज किस तरफ जा रहा है.
हरीश रावत ने इस घटना को राज्य के लिए कलंक भी बताया है. हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड बनाने के लिए जिन लोगों ने अपनी जान दी थी, उन्होंने शायद कभी नहीं सोचा था कि राज्य में ऐसा कुछ भी होगा. रुड़की में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन एक दूसरे पर गोली चलाना यह बताता है कि समाज किस तरफ जा रहा है.