January 12, 2026

Haridwar: अस्थायी दुकानों में लगी भीषण आग, देखते ही देखते ले लिया विकराल रूप

शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात अस्थायी दुकानों (खोखों) में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद आग को फैलने से रोका, लेकिन तब तक करीब चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखा सामान, नकदी और अन्य सामग्री जल गई, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाना शुरू किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से स्पष्ट कारणों की जांच की जा रही है। एफएसओ बीरबल सिंह का कहना है कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.