Uttrakhand 05 October 2025,
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आगामी दीवाली मेले के दौरान वेस्टर्न वियर में रैंप वॉक का आयोजन किया जाना है। देहरादून के ऋषिकेश में एक होटल में युवतियों द्वारा वेस्टर्न वियर में रैंप वॉक की रिहर्सल की जा रही थी। इस मॉडलिंग रिहर्सल का विरोध करने राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे और विवाद खड़ा कर दिया।
मॉडल्स और विरोध करने वालों के बीच हो रही बहस का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यद्यपि हमारा पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रिहर्सल के दौरान राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे और रैंप वॉक पर आपत्ति जताई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने इस कार्यक्रम को सनातन मूल्यों के विरुद्ध बताया। भटनागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिमी पहनावे में रैंप वॉक ऋषिकेश की पहचान और सनातन मूल्यों के खिलाफ है। सनातन धर्म महिलाओं को मर्यादित वस्त्र धारण करने की सीख देता है। ऐसे आयोजन धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।
विवाद के बीच लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने बयान जारी कर कहा कि यह शो मिस ऋषिकेश के चयन के लिए आयोजित किया जा रहा है। ऐसे आयोजन से युवतियों को माॅडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। हमारी मंशा किसी की धार्मिक या सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करने की नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन पूरी तरह से सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं। जहां कुछ यूजर्स ने हिंदू संगठन की आपत्ति को सही बताया, वहीं कुछ ने मॉडल्स का पक्ष लिया है।
‘,