Dehradun, 22 Jun 2025,
आज रविवार को सुबह देहरादून के आशारोड़ी के समीप भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही मारुति रिट्ज कार HR 42 E 2701 आगे चल रहे सीमेंट लदे ट्रोले HR 63 F 5353 से पीछे से टकरा गई।
बताया गया है कि, कार में सवार सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है और चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम, सहारनपुर को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
भीषण हादसे में अंकुश पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना जिला जींद, नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी तहसील रोहतक की मौत हुई है। विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत घायल का इलाज किया जा रहा है।
देहरादून के आशारोड़ी के समीप भीषण सड़क हादसा:चार युवकों की दर्दनाक मौत: एक गंभीर घायल,
Horrific road accident near Asharodi in Dehradun: Four youths died tragically: One seriously injured,