November 8, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी हुई ठीक, सर्विस बहाल; अब भी 800 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार सुबह हुई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी को अब ठीक कर लिया गया है, लेकिन इसका असर अभी भी बना हुआ है. AMSS सिस्टम बहाल होने के बावजूद 800 से ज्यादा उड़ानों में देरी जारी है. सुबह से ATC सिस्टम फेल होने के कारण एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली और यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर एक बड़ी तकनीकी खराबी के चलते हवाई यातायात बाधित होगया था जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और 800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द करना पड़ा।

क्या हुआ दिल्ली एयरपोर्ट पर?

शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी (Automatic Message Switching System – AMSS) के कारण उड़ानों की प्लानिंग और संचालन प्रभावित हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को सभी फ्लाइट प्लान्स मैनुअली प्रोसेस करने पड़े। इस खराबी ने अचानक पूरे एयरपोर्ट नेटवर्क को प्रभावित कर दिया, जिससे सुबह से ही उड़ानों में भारी देरी और कई रद्द हो गईं। लंबी कतारें और टर्मिनलों पर अफरातफरी देखने को मिली।कितनी उड़ानों पर असर पड़ा?800 से अधिक उड़ानों में औसतन 50 मिनट से लेकर एक घंटे से ज्यादा की देरी दर्ज की गई।लगभग 20 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा।एयरलाइनों ने यात्रियों से अपील की कि वे अपने फ्लाइट स्टेटस लगातार जांचते रहें।क्या था कारण?एयरपोर्ट अथॉरिटी और आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी खराबी का कारण साइबर अटैक नहीं है, बल्कि सॉफ्टवेयर अपडेट के वक्त AMSS में गड़बड़ी आई थी। इसे ठीक करने के लिए अतिरिक्त टेक्निकल टीम तैनात की गई, और शुक्रवार देर रात तक सेवा बहाल करना शुरू कर दिया गया।क्या हालात अब सामान्य हैं?एयरपोर्ट अधिकारियों ने आज (शनिवार, 8 नवंबर) सुबह नया एडवाइजरी जारी कर कहा है कि तकनीकी समस्या अब ठीक हो गई है और उड़ान सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। हालांकि, कुछ डिले और बैकलॉग अभी भी हैं, यात्री अपनी एयरलाइन से लगातार अपडेट लेते रहें।जरूरी सूचना:यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी फ्लाइट की समय-सारिणी नियमित रूप से जांचें।सभी एजेंसियां और अधिकारी लगातार हालात को मॉनिटर कर रहे हैं, जल्द ही स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद की जा रही ह।

यह दिल्ली एयरपोर्ट की एक अभूतपूर्व घटना है, जिसमें सिस्टम फेल होने से पूरे देश के एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है, लेकिन अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं और यात्रियों की सुविधा पर जोर दिया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.