ग्राम समाज की ज़मीन पर अवैध कब्जा ध्वस्त! हरिद्वार प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने ग्राम सलेमपुर महदूद में की गई बड़ी कार्रवाई के तहत एक प्राइवेट कॉलोनाइज़र द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
जांच में सामने आया कि ग्राम समाज की 0.138 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से सड़क का निर्माण किया गया था, जिसे मौके पर ही तोड़ा गया। इसके साथ ही 0.102 हेक्टेयर चकरोड़ भूमि पर निजी सीसी मार्ग तथा भराव का निर्माण भी किया गया था, जिसे प्रशासन ने तत्काल ध्वस्त कर दिया।
कार्यवाही यहीं नहीं रुकी। ग्राम समाज की अतिरिक्त 0.463 हेक्टेयर भूमि, जिस पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था, उसे भी प्रशासन ने कब्जा मुक्त कर ग्राम प्रधान सलेमपुर महदूद के सुपुर्द कर दिया।
