Delhi , 1 Jun 2025,
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में 22वें शांगरी-ला डायलॉग में पाकिस्तान पर आतंकवाद के मु्द्दे पर निशाना साधा है। सीडीएस ने कहा कि,भारत ने पाकिस्तान के साथ सदैव बेहतर संबंध बनाए रखने की काफी कोशिश की है। लेकिन पाकिस्तान ने भारत को हमेशा धोखा दिया, और भारत में आतंकी हमलों की साज़िश में शामिल होकर दोनों देशों के संबंधों को बिगाड़ने का काम कर रहा है।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, भारत-पाकिस्तान संबंधों पर हम बिना किसी रणनीति के काम नहीं कर रहे हैं। जब हमें स्वतंत्रता मिली, तो पाकिस्तान हर पैमाने सामाजिक, आर्थिक, प्रति व्यक्ति जीडीपी पर हमसे आगे था। आज, भारत अधिक विविधता के बावजूद, सभी मोर्चों, आर्थिक प्रदर्शन, मानव विकास और सामाजिक सद्भाव में आगे है। यह संयोग से नहीं हुआ, यह दीर्घकालिक रणनीति का परिणाम है। सीडीएस ने स्पष्ट कहा,अगर हमें बदले में केवल शत्रुता मिलती है, तो अभी के लिए अलगाव ही एक अच्छी रणनीति हो सकती है।
भारत अब कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की पोल खोल रहा है।उल्लेखनीय है कि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर “शांगरी-ला डायलॉग” दुनिया के सबसे बड़े रक्षा मंचों में से एक माना जाता है। शांगरी-ला डायलॉग में 40 से ज्यादा देशों के सैन्य अधिकारी हिंद और प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं। भारत अब कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की पोल खोल रहा है।
“शांगरी-ला डायलॉग में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की पोल खोली,
“In the Shangri-La Dialogue, CDS General Anil Chauhan exposed the terrorists being nurtured in Pakistan,