October 31, 2025

इस जिले में तीन महीने में 517 लोगों को कुत्तों ने काटा, अब स्कूल जा रही छात्रा को कुत्तों के झुंड ने जख़्मी किया

पिथौरागढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा को लावारिस कुत्तों के झुंड ने नोचकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीठ पर किताबों से भरा बस्ता होने पर छात्रा कुत्तों के हमले से बचने के लिए भाग नहीं सकी।

 

पिथौरागढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा को लावारिस कुत्तों के झुंड ने नोचकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीठ पर किताबों से भरा बस्ता होने पर छात्रा कुत्तों के हमले से बचने के लिए भाग नहीं सकी। इस घटना से छात्रा बेहद डरी हुई है। वहीं पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में तीन महीने में अब तक कुत्तों के काटने के 517 मामले आ चुके हैं।

 

नगर के लिंठ्यूडा निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा लक्षिका बृहस्पतिवार सुबह स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके हाथ और पैर पर गहरे जख्म कर दिए। सूचना पर घबराए परिजन छात्रा को तत्काल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर रेबीज वैक्सीन लगाया

 

इस घटना से शहर के लोग और छात्रा के परिजन सहमे हैं। छात्रा के परिजनों ने बताया कि कुत्तों के हमले से घबराई लक्षिका स्कूल जाने से डर रही है। छात्रा के अलावा बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 41 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगाने पहुंचे।वहीं जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल ने बताया कि अस्पताल में रेबीज के टीके उपलब्ध हैं।

 

 

 

तीन महीने में 517 लोगों को कुत्तों ने काटा

पिथौरागढ़ नगर में लावारिस कुत्तों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। दो साल पूर्व नगर पालिका ने नगर में लावारिस घूम रहे 3500 कुत्तों का बधियाकरण किया था। इसके बावजूद इनकी संख्या में कोई कमी नहीं आई। लावारिस कुत्ते कूड़ेदान, गलियों और सड़कों पर सोए रहते हैं और अचानक ही पास से गुजर रहे बच्चों को काट देते हैं। सुबह, शाम सड़कों पर टहलने वाले लोगों के अलावा देर शाम अस्पताल, बाजार या स्टेशन से घर जाने वाले लोगों को इनसे सबसे अधिक खतरा रहता है। लावारिस कुत्ते पिछले तीन माह में 517 लोगों को काट चुके हैं।

 

तीन माह में कुत्तों के हमले में घायल लोग

 

माह -मामले

मई – 231

जून- 206

जुलाई – 80

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.