देहरादून 15 अगस्त 2023,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी एवं माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं।
*
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजभवन परिसर में ध्वाजारोहण किया और महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने राजभवन से प्रकाशित होने वाले त्रैमासिक पत्रिका ‘नंदा’ का विमोचन भी किया।
उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के त्याग, बलिदान, शौर्य और संघर्ष के बल पर हमें आजादी प्राप्त हुई है। भारत ने आजादी के 76 वर्षों में सभी चुनौतियों का सामना मजबूती से किया है। आज भारत विश्व में पाचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
*
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सचिवालय में ध्वाजारोहण किया। मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए हम सभी को एक सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी होगी। हमें प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एल. फैनई एवं सभी सचिव, अपर सचिव अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
*
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सरदार पटेल भवन में नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री के0एस0 नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राजकुमार सिंह नेगी, उपनिदेशक फायर सर्विस श्री एस0के0 राणा एवं सरदार पटेल भवन के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
*
77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने रेंजर्स ग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया। वहीं जनपद के समस्त क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे से ही शहर, गली, गांव आदि रास्तों पर स्कूली बच्चों के “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। साथ ही समस्त सरकारी गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान आदि अन्य अधिष्ठान में नियत समय प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया गया। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण भी किया गया।
*
इस अवससर पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूअध्यापति अधिकारी के.एस नेगी, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, टीकाराम डबराल, राजेन्द्र रावत, सुशील बडोनी, रामेश भट्ट, जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कार्मिकों सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिकों सहित जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
*
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुंवर द्वारा अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान से विकासभवन तथा कार्यालयाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जनपद में जनवासियों द्वारा अपने घरों में तिरंगा लगाकर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ जुड़कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
*
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ रेंजर्सग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने आम का पौधा लगाया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने नीबू का पौधा लगाया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह सहित उपस्थित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।