भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव दुर्घटनाग्रस्त: चालक दल के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत
 
        देहरादून , 05 जनवरी 2025,
गुजरात के पोरबंदर में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा जताया जा रहा है। तटरक्षक बल के अधिकारी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि, दो महीने पहले भी अरब सागर में ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था।जिसकी जांच इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम कर रही है।
भारतीय तटरक्षक बल के कमांडर ने इस घटना में चालक दल के तीन सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में हुई है। क्रैश के दौरान घायल हुए एक सदस्य की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो सदस्यों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी आने से हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
कोस्ट गार्ड के पास 16 एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं, जिन्हें बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डिजाइन और निर्मित किया है। तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दो महीने पहले भी अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय भी आईसीजी ने अपने एएलएच ध्रुव बेड़े की सुरक्षा जांच के आदेश दिए थे, जिसमें उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित किया गया। अब इस घटना की गहन जांच होने तक मल्टी मिशन हेलीकॉप्टरों की उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                