Delhi, 07 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये। जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इस एयर स्ट्राइक में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे जाने की खबर है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मरने वाले आतंकियों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि, इस कायराना हमले के जिम्मेदारों और उनके आकाओं को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 06 और 7 मई की रात्रि भारत की आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। भारत के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंपों और ठिकानों सहित नौ स्थानों पर पर हमला किया।
सूत्रों ने पुष्टि की है कि, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना को अंजाम दिया जा सके। प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने मिशन के महत्व और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हमलों का लक्ष्य, जिन्हें ज्ञात आतंकी शिविर और बुनियादी ढांचे के रूप में पहचाना गया था, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित थे। सेना के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, सैन्य या आर्थिक बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो लक्षित आतंकवाद विरोधी प्रयासों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. हमने केवल उन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया।” उन्होंने कहा कि “न्याय हुआ”।
आतंक के खिलाफ भारत के एयरस्ट्राइक की कई देशों ने अपने-अपने दृष्टिकोणों से प्रतिक्रिया की है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयानों का हवाला देते हुए, लिखा है कि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक के जवाब में भारत के पांच फाइटर जेट मार गिराए हैं। चीनी न्यूज एजेंसी ने आगे लिखा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे बिना वजह की गई आक्रामकता की कार्रवाई बताया और हमलों की निंदा करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और दो देशों के संबंधों के स्थापित मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया है। वहीं, चीनी सरकार का मुखपत्र ‘ ग्लोबल टाइम्स’ ने भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसे हेडिंग दी है- पाकिस्तानी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले में 8 मरे, 35 घायल और 2 लापता हैं। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ‘पंजाब प्रांत के रावलपिंडी में चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने हवा में मिसाइलें देखी। भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की पुष्टि की। चीन के अखबार चाइना डेली ने भी भारत के एयरस्ट्राइक पर लिखा, ‘पाकिस्तान ने भारत की बिना वजह और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई और पाकिस्तान की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की है।
तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार से बात की है। तरार ने टीआरटी वर्ल्ड से बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने भारत के कई विमानों और ड्रोन्स को मार गिराया है। ‘पाकिस्तान की सेना उन भारतीय मिसाइलों को निशाना बना रही है जिनका टार्गेट आम लोग हैं।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ‘यह शर्म की बात है’। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को पिछली घटनाओं के आधार पर पहले ही पता था कि कुछ होनेवाला है। भारत-पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा.।