December 11, 2025

मुख्यमंत्री की जन नीतियों से प्रेरित, डीएम जनदर्शन; जनभावना अनुरूप समाधान; एक्शन

देहरादून में
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित डीएम जनदर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल ने 176 शिकायतें सुनीं। घरेलू विवाद, जमीन-सीमांकन, आर्थिक सहायता, भरण-पोषण, ऋण माफी, पेंशन व प्रमाण पत्र से जुड़े कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं
पारिवारिक व संपत्ति विवादों पर तुरंत कार्रवाई
93 वर्षीय प्रेम सिंह ने बेटी पर 10 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया—डीएम ने बैंक को जांच के निर्देश दिए।
मुन्नी देवी के संपत्ति विवाद पर भरण-पोषण एक्ट में वाद दर्ज करने और वसीयत की जांच के आदेश।
कई महिलाओं ने घर कब्जे व रजिस्ट्री धोखाधड़ी की शिकायत की—संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब।
गरीब, विधवा और दिव्यांगों को राहत
दिव्यांग वकील साहनी की पेंशन मौके पर स्वीकृत।
विधवा पिंकी देवी, एकादशी देवी व अन्य को आर्थिक सहायता हेतु जांच के आदेश।
दिव्यांग रेखा देवी की पेंशन व बेटी की शादी के लिए सहायता प्रक्रिया शुरू।
ऋण, आवास और शिक्षा सहायता की पहल
विधवा नेहा के 5 लाख ऋण मामले पर लीड बैंक अधिकारी को जांच के निर्देश।
कई गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रस्ताव तैयार करने के आदेश।
सपना नामक युवती की नर्सिंग की पढ़ाई के लिए सहायता को डीपीओ को जांच के निर्देश।
अवैध कब्जा, अतिक्रमण, बस सेवा और बिजली शिकायतों पर कार्रवाई
थानों क्षेत्र में बस सेवा शुरू न होने पर एडीएम से रिपोर्ट मांगी।
अवैध मस्जिद, मदरसा, वृक्ष कटान तथा भू-माफिया कब्जों पर त्वरित जांच के निर्देश।
33 केबी बिजली लाइन हटाने की मांग पर अधिशासी अभियंता को तुरंत कार्रवाई का आदेश।
चोरी, आपदा और संकटग्रस्त परिवारों को राहत
घर से चोरी हुई नगदी-आभूषण मामले में सीओ को तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश।
अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद प्रक्रिया शुरू।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, परियोजना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.