Instructions given to District Election Officers
देहरादून, 25 मार्च 2024, उत्तराखंड में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, मतदान से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने सभी मतदेय स्थलों पर सभी मूलभूत आवश्यकताओं एवं भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिये हैं।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी थ्री पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इन पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से मतदान से तीन दिन पहले रवाना कर दी जाएं।
