October 31, 2025

जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश, सील मदरसों के बच्चों का पास के स्कूलों में कराएंगे दाखिला

प्रदेश में इन दिनों बिना मान्यता चल रहे मदरसों के खिलाफ शासन-प्रशासन का अभियान जारी है। करीब डेढ़ सौ मदरसे सील किए जा चुके हैं। जिलों में प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि यदि इनमें पढ़ रहे छात्र सामान्य शिक्षा के लिए किसी संस्था में पंजीकृत नहीं हैं तो उनके निवास स्थान के निकट के सरकारी विद्यालय में उनका दाखिला कराया जाए।

अल्पसंख्क कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देहरादून में 43 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भी कई अवैध मदरसे सील किए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी जिलों में सील किए गए अवैध मदरसों की संख्या करीब 150 है। विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि मदरसों के वे बच्चे जो किसी सामान्य शिक्षा के लिए किसी संस्था में पंजीकृत नहीं हैं शिक्षा से वंचित न रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.