आईपीएल-2025 का आगाज 23 मार्च से होगा।
 
        देहरादून 12 जनवरी 2025,
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल-2025 के तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार टूर्नामेंट 23 मार्च को शुरू होगा।
आईपीएल-2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि टूर्नामेंट का 18वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होकर 25 मई को फाइनल के साथ समाप्त होगा। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह भी जानकारी दी कि, आज बीसीसीआई की बैठक में नए कोषाध्यक्ष और सचिव की जिम्मेदारियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही, महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यू पी एल ) के आयोजन स्थलों को लेकर भी लगभग सहमति बन गई है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                