बगदादः अमेरिकी और इराकी सेना ने खूफिया ऑपरेशन में इराक के अल-अनबर इलाके में आइएसआइएस मुखिया अबू खदीजा को एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया है। संयुक्त सैन्य ऑपरेशन में खदीजा के अलावा एक और आतंकी मारा गया है। एयर स्ट्राइक के बाद संयुक्त सैन्य ऑपरेशन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आतंकियों के शवों को बरामद किया। अमेरिकी सेना के हवाले से बताया गया कि डीएनए की जांच से अबू खदीजा की पहचान की गई है।
आइएसआइएस मुखिया अबू खदीजा उर्फ अबदल्ला मक्की मुस्लिह अल-रिफई 2009 में अल कायदा से जुड़कर वह आतंक के रास्ते पर चल पड़ा था। हालांकि दो साल बाद ही उसे गिरफ्तार कर इराकी जेल में डाल दिया गया था, लेकिन वह ज्यादा दिन जेल में नहीं रहा। 2011 में वह जेल से फरार हो गया था। जेल से भागने के बाद 2014 में उसने आइएस आइएसआइएस ज्वाइन कर लिया। खदीजा ने संगठन को तेजी से फैलाया। 2019 में अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद वह आइएसआइएस का मुखिया बन गया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अबू खदीजा की मौत पर सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बहादुर सैनिक उसकी खोज लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार अबू खदीजा का जीवन खत्म हो गया। उन्होंने अबू खदीजा के साथ दूसरे आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘अबू खदीजा इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था। हमारी सेना ने उसका काम तमाम कर दिया है।
ISIS chief Abu Khadija killed
आइएसआइएस मुखिया अबू खदीजा एयर स्ट्राइक में ढेर