दिल्ली , युद्धविराम खत्म होने के बाद दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हुए इजराइली हवाई हमले हमास के नेता सलाह अलबर्दावील के साथ उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है। युद्धविराम का समय सीमा खत्म होने के बाद, इजराइल ने मंगलवार से गाजा में फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।
इजराइली सेना ने शुक्रवार को गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख को भी मारने का दावा किया। एक बयान में, इजराइली सेना ने हमास नेता की पहचान ओसामा तबाश के रूप में की है। बताया जा रहा है कि, वह आतंकवादी ग्रुप की निगरानी यूनिट का प्रमुख था। इजराइली हवाई हमलों में मारे गए लोगों में हमास के वास्तविक सरकार प्रमुख एसाम अदलीस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख महमूद अबू वत्फा भी शामिल थे। इसके अलावा सेना ने ओसामा को मार गिराया
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 400 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इजराइली हवाई हमलों में मारे गए लोगों में हमास के वास्तविक सरकार प्रमुख एसाम अदलीस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख महमूद अबू वत्फा भी शामिल थे।
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि उनका उद्देश्य हमास को पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य हमास को बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना है।
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने सीमा पार कर इजरायल पर हमला किया था । इस हमले में हमास ने लगभग 1200 लोग मार दिए और 250 को बंधक बनाकर गए थे। इसके जवाब में, इजराइल ने एक सैन्य आक्रमण शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 48,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए. इसके साथ ही गाजा की लगभग 90 फीसदी आबादी विस्थापित हो गई है।