दिल्ली , इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है गाजा का लादेन और खान यूनिस का कसाई नाम से कुख्यात याह्य सिनवार की मौत की पुष्टि के लिए इजराइली सेना ने डीएनए टेस्ट किया। इसके याह्या सिनवार को मारे जाने को लेकर कंफर्म कर दिया है। याह्या सिनवार की मौत से हमास की एक तरह से कमर टूट गई है। यह इजराइल की बड़ी जीत मानी जा रही है।
याह्या सिनवनार की मौत के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टीवी के माध्यम लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने हिसाब बराबर कर लिया है। लेकिन सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं। जब तक हमारे लोगों को नहीं छोड़ा जाता ये युद्ध ऐसे ही जारी रहेगा। सिनवार की मौत की खबर के बाद इजराइल में जश्न का माहौल है। लोग खुशियां मना रहे हैं।
याह्या सिनवार का जन्म 29 अक्टूबर 1962 को गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था। उसने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय से अरबी अध्ययन में डिग्री हासिल की थी. साल 1948 के अरब-इजराइल युद्ध के दौरान सिनवार का परिवार अश्कलोन से विस्थापित हो गया था।
शरणार्थी शिविर में बिताए गए शुरुआती जीवन से उसने इजराइली कब्जे का विरोध करना शुरू कर दिया था. याह्या सिनवार ने 1980 के दशक के अंत में हमास की एक इकाई माजद की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य इजराइल का समर्थन करने वाले फिलिस्तीनियों की पहचान करना और उन्हें खत्म करना था।
इस्राइली सेना ने याह्या सिनवार के आखिरी पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि सिनवार एक क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट में एक सोफे पर बैठा हुआ था। सिनवार ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। सिनवार घायल अवस्था में था और जैसे ही ड्रोन ने उसके पास जाने की कोशिश की तो उसने एक डंडे से ड्रोन पर हमले की कोशिश की। हालांकि समय रहते ड्रोन पीछे चला गया। इसके बाद इस्राइली सेना की कार्रवाई में याह्या सिनवार मारा गया।
Israel kills Hamas chief Yahya Sinwar.