06 May 2025,
बीते रविवार को हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हवाई हमला किया था। जिसका इजरायली सेना (आईडीएफ) ने यमन पर भीषण बमबारी से जवाब दिया। यह हमला इतना अधिक विनाशकारी था कि बमों की गड़गड़ाहट से पूरे यमन में हाहाकार मच गया है। आग की लपटें यमन के आसमान में दिखाई दे रही थीं।
इजरायल की सेना ने बताया कि उसने यमन में लाल सागर के किनारे स्थित होदेदा शहर में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक साथ कई फाइटर जेटों से बड़े हवाई हमले किए। यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद किया गया। इजराइल के इस बड़े हवाई हमले में सैकड़ों हूतियों समेत अन्य लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी तक मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया है।
इजराइल इस ऑपरेशन में 20 लड़ाकू विमानों ने इजरायल से 2000 किलोमीटर दूर जाकर कहर बरपाया और इस हमले में बाज़िल कंक्रीट फैक्ट्री और कई महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 50 जगहों पर बम गिराए गए।
हूती विद्रोहियों के मीडिया कार्यालय से बताया गया कि, अमेरिका और इजरायल ने कम से कम छह हमले किए, जो महत्वपूर्ण होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए। विद्रोहियों ने कहा कि अन्य हमलों में होदेदा प्रांत के बाजिल जिले में एक सीमेंट फैक्टरी को निशाना बनाया गया।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस पूरे ऑपरेशन को लाइव देखा। उन्होंने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कि, फिलिस्तीन में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के बाद अब यमन के हूतियों का इजरायली सेना सर्वनाश करके ही दम लेगी।