जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हुए केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने 90 सीटों में से 48 सीटें जीत कर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। 29 सीटें जीतकर भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस तरह उसने 2014 के चुनावों में मिली 25 सीटों की संख्या में सुधार किया है। कांग्रेस को 6 सीटें ही मिल पाईं हैं। महबूबा की पार्टी पीडीपी को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा है। पीडीपी को 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ा झटका नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से उसके केंद्र शासित प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना की नेशनल कॉन्फ्रेंस के हाथों हार से लगा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 विधायक मनोनीत किए हैं। विपक्षी पार्टियों को मात देने के लिए,यह केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर की सत्ता पर काबिज होने का भाजपा की रणनीति का हिस्सा है। जिसका गैरभाजपाई पार्टियां विरोध कर रही हैं।
Jammu and Kashmir elections: Congress-National Conference alliance wins 48 of 90 seats: BJP second largest party with 29 seats
.