जम्मू कश्मीर में बादल फटा, करीब 25 घर मलवे में दबे, 3 की मौत,
देहरादून , 20 अप्रैल 2025,
जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में भारी बारिश और बादल फटने से आए भूस्खलन में करीब 25 घर मलवे से दब गए हैं। जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव दल ने 90 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया है। प्रशासन ने रामबन को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया है।
रविवार तड़के रामबन के जम्मू-कश्मीर के रामबान जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कश्मीर के रामबन क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस घटना में लगभग 25 घर भूस्खलन के चपेट में आकर जमींदोज हो गए हैं। अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी से बनिहाल के बीच करीब 12 जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुई हैं। इसकी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा है। रामबन जिले के सेरी बागना गांव में बादल फटने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई आकिब अहमद और मोहम्मद साकिब भी शामिल हैं।
पिछले दो दिनों से जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामले में रियासी जिले के अरनास इलाके में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस हादसे में एक और महिला घायल हो गई। रामबन जिले के धरम कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ से घरों को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण कई गाड़ियां पानी में बह गईं। वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी से बनिहाल के बीच कई जगहों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की वजह से सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई है। यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब तक मौसम ठीक न हो और सड़कें साफ न हो जाएं तब तक यात्रा न करें।प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन खराब मौसम और दुर्गम इलाका इस काम में बड़ी बाधा बन रहे हैं।
