28 जनवरी को देहरादून 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खुद शिरकत की। इस आयोजन को यादगार और भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग ने कड़ी मेहनत करी जिसका नतीजा रहा कि कार्यक्रम सुकुशल आयोजित हुआ।
इस आयोजन के तहत खेलों की शुरुआत के साथ ही कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, लाइट शो और आतिशबाजी के बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट भी शामिल रहा। जुबिन नौटियाल, जो उत्तराखंड राज्य के ही निवासी हैं, उद्घाटन समारोह में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। हालांकि जुबीन की झलक व सेल्फी लेने के लिए उत्साहित भीड़ मंच के बीच में घुस गई । पुलिस ने जल्द ही भीड़ पर नियंत्रण कर वापिस अपने स्थान पर भेजा।