दिल्ली, राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले मामले में आज हुई सुनवाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीआरएस की नेता के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। तीनों आरोपी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के शराब घोटाले मामले में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनी । इसके उपरांत कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी।
वहीं कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आप नेता मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी। सिसोदिया और कविता को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया था । इनके केस पर अगली सुनवाई 31 जुलाई को निश्चित की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीआरएस की नेता के कविता कौन जेल में बंद रहना होगा।
Judicial custody of Chief Minister Arvind Kejriwal, former Deputy CM Manish Sisodia, BRS leader K Kavita extended in the Delhi liquor scam case.