Kristina Pijkova of Czech Republic won the title of Miss World 2024.
 
        71वीं मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने अपने नाम कर लिया है। क्रिस्टीना ने तो ये खिताब अपने नाम किया है, वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप बनी हैं। तीन दशक बाद ग्रैण्ड फिनाले का आयोजन भारत के मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ है।
यास्मीना फर्स्ट जीतने की दौड़ में काफी आगे चल रही थीं और क्रिस्टीना को सबसे कड़ी टक्कर भी उनसे ही मिली। लेकिन अंत में जूरी ने क्रिस्टीना के पक्ष में फैसला सुनाया। पिछली बार मिस वर्ल्ड का खिताब पोलैंड की मेगन यंग को प्राप्त हुआ था। मेगन ने क्रिस्टीना को ताज पहना कर पंरपरा का निर्वाह किया।
भारत की सिनी शेट्टी ने टॉप 8 तक अपनी जगह बना ली थी। लेकिन जब टॉप 4 का ऐलान किया गया, सिनी पिछड़ गईं और वे ये खिताब नहीं जीत पाईं।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                