आरटीओ में जल्द शुरू होगा ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस व अन्य कार्य
 
        
देहरादून आरटीओ में ऑफिस में 22 अप्रैल से लाइसेंस बनाने व अन्य काम बंद है
अगर आप को आरटीओ ऑफिस में काम है तो उस के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में राज्य सरकार द्वारा ढील देने के साथ अब परिवहन विभाग में शुक्रवार से आरटीओ ऑफिस में काम शुरू किया जा रहा है।
लेकिन नई गाइडलाइन के तहत काम की दैनिक संख्या भी निर्धारित की गई है। अगर आप को आरटीओ ऑफिस में काम है तो उस के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा।
देहरादून में आरटीओ ऑफिस में 22 अप्रैल से लाइसेंस बनाने व अन्य काम बंद हैं। लाइसेंस के करीब 10000 आवेदन जबकि अन्य कार्यों के लगभग 15000 आवेदन लंबित हैं शुक्रवार से आरटीओ में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस फिटनेस टैक्स व वाहन ट्रांसफर आदि के काम शुरू किए जाएंगे

 
                         
                 
                 
                