दिल्ली : मंगलवार 7 जनवरी की सुबह नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार, यूपी उत्तराखंड और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, भूकंप के कारण मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक (स्थानीय समयानुसार) 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 130 अन्य घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से के 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। जिसकी तीव्रता 7.1 मापी गई।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:35 बजे IST पर आया, जिसका केंद्र चीन के तिब्बत क्षेत्र में स्थित था। ये नेपाल के लोबुचे से लगभग 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है। 10 किलोमीटर की गहराई पर उत्पन्न होने वाले इस भूकंप ने पूरे बिहार और उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए।
तिब्बती पठार को शक्तिशाली भूकंप संभावित क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि यह उस स्थान पर स्थित है जहां टेक्टोनिक यूरेशियन और भारतीय प्लेटें मिलती हैं और अक्सर अत्यधिक बल के साथ टकराती हैं।