October 31, 2025

ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों और कुछ सरकारी विभागों पर बड़ा साईबर अटैक।

इजराइल-हमास-हिजबुल्लाह संघर्ष , ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों और कुछ सरकारी विभागों पर बड़ा साईबर अटैक हुआ है। मिली ख़बरों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि ईरान पर साईबर अटैक इजराइल ने की तरफ से किया गया है। बीते 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल से भीषण हमला किया था। इजराइल ने ईरान के इस हमले का जवाब जल्दी ही देने और गंभीर परिणाम भुगतने को चेतावनी दी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि ईरान पर यह इजरायल का जवाबी हमले की दिशा में पहला कदम है। हालांकि इजरायल ने अपनी ओर से साइबर हमले की पुष्टि नहीं की है.

इस साईबर हमले में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान, न्यूक्लियर साइट्स सहित कई सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस साईबर अटैक के कारण कई अहम जानकारियां हैकर्स के कंट्रोल में चली गई हैं जिसका आगामी समय में दुरुपयोग हो सकता है।

ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा, “ईरान सरकार की लगभग हर सेक्टर – न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका – इन साइबर हमलों से प्रभावित हुई है. इसकी वजह से अहम जानकारियां भी चोरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि, “हमारे परमाणु संयंत्रों के साथ-साथ ईंधन वितरण, नगरपालिका सेवाएं, परिवहन और बंदरगाह जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क पर भी साइबर हमला हुआ है. ये घटनाएं देश भर में फैली कई क्षेत्रों का एक छोटा सा हिस्सा मात्र हैं।

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री ने बुधवार को चेतावनी दी कि हाल ही में हुए ईरानी मिसाइल हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा यह उनके देश की जवाबी कार्रवाई “घातक” और “आश्चर्यजनक” होगी।

Major cyber attack on Iran’s nuclear installations and some government departments

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.