October 31, 2025

हिमस्खलन हादसे में 4 लापता श्रमिकों के शव मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त,

उत्तराखंड, जनपद चमोली के माणा गांव के निकट हुए हिमस्खलन हादसे में 4 लापता श्रमिकों के शव मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त हो गया है। इस हादसे में कुल 54 लोग फँसे थे, जिनमें से 50 श्रमिकों का रेस्क्यू कर लिया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में 4 श्रमिकों का निधन हो गया जबकि 46 श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है। श्रमिकों के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

राहत एवं बचाव दलों को 4 लापता श्रमिकों के शव मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूरे राहत एवं बचाव अभियान पर नजर बनाए रखी। और केंद्र से हर प्रकार की सहायता के प्रति आश्वस्त किया। पीएमओ और गृह मंत्रालय का राज्य सरकार से लगातार समन्वय रहा।

उल्लेखनीय है कि, पूरे सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री ने लगातार नजर बनाए रखी। मुख्यमंत्री के निर्देशन में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी के साथ समुचित समन्वय किया गया, लगातार राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के माध्यम से नियमित तौर पर पूरे घटनाक्रम की निगरानी की गई तथा सभी विभागों के आपसी समन्वय से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *