15 जुलाई 2024,
सीबीआई द्वारा दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने 22 जुलाई तक बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था।
मनीष सिसोदिया को बीते साल दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी और 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।
कुछ दिन पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
Manish Sisodia’s judicial custody extended till July 22 by Rouse Avenue Court