उत्तराखंड, प्रदेश के गोवंशीय पशुओं में लम्पी स्कीन रोग के सम्भावित प्रकोप के रोक थाम एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा उत्तराखण्ड सरकार, की अध्यक्षता में सचिवालय में आज बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि, राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लम्पी स्कीन के लक्षणो के साथ रोग फैलने की सूचना प्राप्त हुयी हैं। उत्तराखण्ड मे संभावित प्रकोप की रोक थाम एवं नियत्रण हेतु, प्रदेश के साथ जुड़ी अन्य प्रदेशो की सीमा पर पशुरोग नियंत्रण निगरानी दलो को सतर्क रहने एंव वर्तमान में प्रदेश में एफ०एम०डी० टीकाकरण अभियान के साथ-साथ समस्त जनपदो में लम्पी रोग टीकारण से वंचित पशुओं में दस दिनों के भीतर टीकाकरण पूर्ण करने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में रिंग टीकाकरण तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं।
विभागीय मंत्री श्री बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि, प्रदेश में वर्तमान तिथि तक गोवंशीय पशुओ मे लम्पी रोग नियत्रंण हेत 78 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है। शेष पशुओ की लम्पी रोग से सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु टीकारण एंव रोग वैक्टर नियत्रंण कार्यक्रम एवं रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार को प्रभावी एवं समयवद्ध रूप से संचालित करने तथा प्रतिदिन अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही प्रत्येक जनपदो में ‘त्वरित कार्यवाही दल’ का गठन करने के साथ साथ पशुपालको में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर लगाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में डा०बी०वी०आर०सी पुरूषोतम सचिव, पशुपालन, उत्तराखण्ड शासन एवं डा० नीरज सिंघल, निदेशक, पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, एवं पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा पशुपालन विभाग के अपर निदेशक, गढवाल एंव कुमायू , संयुक्त निदेशक, 13 जनपदो के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से बैठक में जुड़े।
Meeting chaired by Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna for the prevention and control of possible outbreak of Lumpy Skin Disease in animals.