Delhi, 18 May 2025,
मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण पोत, न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया जिससे शिप को काफी नुकसान पहुंचा है । मैक्सिकन नौसेना ने एक पोस्ट में कहा कि अकादमी प्रशिक्षण पोत, कुआउटेमोक, पूर्वी नदी में ब्रुकलिन ब्रिज के साथ हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वह अपनी यात्रा जारी नहीं रख सका। मैक्सिकन नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रशिक्षण पोत में दुर्घटना के समय चालक दल के अलावा 277 लोग सवार थे।जिसमें 2 की दुखद मौत हो गई हैं। 11 की हालत गंभीर है तथा नौ की हालत स्थिर बताई गई है। टक्कर के बाद मीडिया को भेजे गए एक बयान में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और सड़कें बंद कर दी गई हैं।
कई प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्रशिक्षण पोत के तीन मस्तूल टूटते और आंशिक रूप से ढहते हुए देखे जा सकते हैं। क्योंकि वे पुल के डेक से टकराए थे। वीडियो में टक्कर के समय पुल पर भारी यातायात दिखाया गया है।
मैक्सिकन नौसेना के अनुसार, कुआउटेमोक – प्रशिक्षण पोत जिसकी लंबाई 90.5 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है – 1982 में पहली बार रवाना हुआ था। प्रत्येक वर्ष यह नौसेना सैन्य स्कूल में कक्षाओं के अंत में कैडेटों के प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए रवाना होता है। इस वर्ष यह प्रशिक्षण पोत 6 अप्रैल को 277 लोगों के साथ प्रशांत तट पर स्थित मेक्सिको के अकापुल्को बंदरगाह से रवाना हुआ था। इस प्रशिक्षण पोत को किंग्स्टन, जमैका, हवाना, क्यूबा, कोज़ुमेल, मैक्सिको और न्यूयॉर्क सहित 15 देशों के 22 बंदरगाहों का दौरा करना था। इसकी आइसलैंड के रेक्जाविक, फ्रांस के बोर्डो, सेंट मालो और डनकर्क तथा स्कॉटलैंड के एबरडीन तक कुल 254 दिनों (170 दिन समुद्र में तथा 84 दिन बंदरगाह) पर यात्रा प्रस्तावित थी।