January 12, 2026

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 37 कार्यदेशक पद के अभ्यर्थियों को और पशुपालन विभाग के चयनित 16 पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों के अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र,

Dehradun 06 January 2026,

प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 37 कार्यदेशक पद के अभ्यर्थियों को और पशुपालन विभाग के चयनित 16 पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा “राज्य सरकार का संकल्प है कि युवाओं को उत्कृष्ट कौशल एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएँ। कार्यदेशक पद पर नई नियुक्तियाँ होने से आईटीआई की प्रशिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा उद्योगों की मांग के अनुरूप दक्ष मानव संसाधन तैयार करने में सहायता मिलेगी।” उन्होंने सभी नव नियुक्त कार्यदेशक को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और ऊँचे स्तर तक पहुँचाने में अपना सक्रिय योगदान देंगे तथा ईमानदारी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य सरकार आईटीआई के आधुनिकीकरण नई ट्रेड्स, औद्योगिक आस्थानों के साथ साझेदारी तथा रोजगारपरक कौशल विकास को निरंतर बढ़ावा दे रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विभाग में 187 पद कार्यदेशक के है जिसमें से 150 पदों में से 113 पद पदोन्नति के माध्यम से तथा 37 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाते है। इन सीधी भर्ती के 37 पदों पर राज्य गठन से वर्तमान तक प्रथम बार नियुक्ति प्रदान की गयी है।

इसके अलावा मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नवनियुक्त 16 पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र बांटे। श्री बहुगुणा ने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, वे न केवल सरकारी कर्मचारी बने हैं, बल्कि वे इस राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ को मजबूत करने, पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने और पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन को रोकने वाले संरक्षक भी बनेंगे।

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं सेवायोजनविभाग के निदेशक संजय कुमार संयुक्त निदेशकगण अनिल कुमार गुसाई, पंकज कुमार तथा उप निदेशक आर.एस.मर्तोलिया, पशुपालन विभाग के निदेशक उदय राज और अन्य विभागयीय अधिकारी , कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.