October 31, 2025

पिछले दस वर्षों से राबर्ट वाड्रा को इस सरकार द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है: राहुल गांधी 

Delhi 18 July 2027,

सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कथित गुरुग्राम लैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। 2008 में खरीदी गई जमीन से जुड़े इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा और 10 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। ईडी ने इस मामले में वाड्रा और उनकी कंपनियों की 43 प्रॉपर्टी अटैच कर दी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा की गई समूची कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले दस वर्षों से गांधी परिवार इस सरकार की प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। यह नया चार्जशीट उसी राजनीतिक बदले की भावना से चलाए जा रहे अभियान की एक और कड़ी है। उन्होंने एकजुटता जताते हुए कहा, मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, पिछले दस वर्षों से राबर्ट वाड्रा को इस सरकार द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यह चार्जशीट उसी राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं। क्योंकि वे एक बार फिर दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित आरोपों और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। वे जिस साहस, धैर्य और गरिमा के साथ इन हमलों का मुकाबला कर रहे हैं, वह प्रेरणादायक है। मुझे पूरा यक़ीन है कि वे आगे भी इसी मजबूती के साथ हर चुनौती का सामना करते रहेंगे। सत्य को दबाया नहीं जा सकता अंततः वही सामने आएगा और उसकी ही जीत होगी

My brother-in-law has been hounded by this government for the last ten years. This latest chargesheet is a continuation of that witch hunt. I stand with Robert, Priyanka and their children as they face yet another onslaught of malicious, politically motivated slander and harassment.I know that they are all brave enough to withstand any kind of persecution and they will continue to do so with dignity. The truth will eventually prevail.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.