नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे: कल 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
 
        हरियाणा भारतीय जनता विधायक दल की बैठक बुधवार को संपन्न हुई । विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए नायब सिंह सैनी के नाम के प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री चुने जाने का ऐलान किया । श्री सैनी कल 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
आज हरियाणा के पंचकूला सेक्टर 5 स्थित भाजपा दफ्तर में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई थी। बैठक में अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे.श। सभी विधायकों ने विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सैनी के नाम को हरी झंडी दी। मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार माने जा रहे विधायक अनिल विज और कृष्ण बेदी ने नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव इस बैठक में रखा। इसके बाद अमित शाह ने उनके नाम का ऐलान किया । अब श्री सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे ज्यादा खरीदी किसी ने की है तो नरेंद्र मोदी जी ने की है। भूपेंद्र हुड्डा साहब को भी मैं बताना चाहता हूं, जब आप थे, तब ऐसा कुछ नहीं था। अग्निवीरों पर भी आप लोगों ने भड़काया। उन्होंने आगे कहा कि अग्निवीर जवानों को हम पेंशन वाली नौकरी देंगे। हमारी योजना सेना को युवा बनाने की है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हर गांव का विकास होगा और करप्शन का नामोनिशान नहीं होगा।
विधायक दल की मीटिंग ख़त्म होने के बाद नायब सिंह सैनी ने बीजेपी नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।
Nayab Singh Saini will be the Chief Minister of Haryana: Will take oath as Chief Minister tomorrow on 17 October.
नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे: कल 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                