दिल्ली , न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और वेबसाइट के एचआर हैड अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को दिल्ली की अदालत ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
दोनों को एडीजे हरदीप कौर की अदालत में पेश किया गया। प्रासीक्यूशन ने अदालत से आग्रह किया कि दोनों को 10 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए। जबकि पुरकायस्थ के वकील ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। लेकिन अदालत ने बचाव पक्ष की कोई भी दलील नहीं सुनी। दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि न्यूजक्लिक के कार्यालयों और पत्रकारों के आवासों से करीब 300 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। छापेमारी के बाद नौ महिला पत्रकारों समेत 46 लोगों से पूछताछ की गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की ओर से उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद सात दिन की पुलिस हिरासत को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया।