सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अगली तारीख 18 जुलाई निश्चित की है। इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने की 8 तारीख को सुनवाई करने के बाद 11 जुलाई की तारीख तय करते हुए, केंद्र सरकार, एनटीए और सीबीआइ को 10 जुलाई की शाम 5 बजे तक शपथपत्र दाखिल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने आज होने वाली सुनवाई को स्थगित कर दिया। कोर्ट ने बताया कि केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की ओर से अभी तक शपथपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए को जवाब दाखिल करने के लिए स्थगन दिया है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश, डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा सोमवार, 15 जुलाई को सूचीबद्ध किया जाना था। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि, वह सोमवार और मंगलवार को उपलब्ध नहीं होंगे, न ही अटॉर्नी जनरल उपलब्ध होंगे। कोर्ट ने मामले को इसी 18 जुलाई के लिए ट्रांसफर कर दिया ।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ विवादास्पद नीट-यूजी2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इनमें 5 मई की परीक्षा के दौरान अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने और नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग वाली याचिकाएं शामिल हैं। 8 जुलाई को पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी 2024 की अखंडता से समझौता किया गया है।
Next date in Supreme Court in NEET-UG 2024 paper leak case on July 18