अब पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, साधा मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल पर निशाना, कहा इनपर कठोरतम कार्यवाई हो
कहा सारा घटना क्रम शुरुआत से ही दुर्भाग्यपूर्ण है
आप खुलेआम कह देते है विधायक क़ो शराबी है
और टोको तो आप आपा खो देते है
कहा जिन भवनाओ के साथ आपने उन शब्दों का उपयोग किया है
उसने राज्य आंदोलन की अवधारणा पर बड़ी चोट कर दी है जों बड़ी गहरी है इससे उबरने मे समय लगेगा
कहा बीजेपी अध्यक्ष क़ो समझना चाहिए था लेकिन वो तो प्रवक्ता बने बैठे है
और विपक्ष पर आरोप लगाने क़ो जुट गए है
कहा कठोरतम कार्यवाई करें बीजेपी