October 31, 2025

उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री.

श्री नगर, जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा समाप्त कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद राज्य में पहली बार सरकार का आज गठन हो गया है। नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है।

मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में सुबह 11.30 बजे आयोजित किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए. इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, फारुख अब्दुल्ला, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, सुखबीर सिंह बादल और इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हुए।

बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन समाप्त कर दिया गया। जिसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में पहली सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। उमर अब्दुल्ला के साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों को भी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई। सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम, सतीश शर्मा,सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल नहीं हुई है। कांग्रेस पार्टी ने उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

भारतीय संसद ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा समाप्त कर इस राज्य की राजनीतिक स्थिति में भारी बदलाव किया था। जम्मू-कश्मीर को विधानसभा सहित केंद्रशासित प्रदेश बना दिया तथा लद्दाख को भी जम्मू कश्मीर से अलग करके उसे भी अलग केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था।

राज्य में 90 सीटों पर हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42, भारतीय जनता पार्टी- 29, कांग्रेस – 6, पीडीपी -3,

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस -1, आम आदमी पार्टी- 1,

सीपीआई (एम) -1, निर्दलीय – 7 सीटों पर जीत दर्ज की है।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा, हमें खुशी है कि हमारे इंडिया गठबंधन से कोई मुख्यमंत्री बना है। यहां लंबे समय के बाद लोकतंत्र स्थापित हुआ है। ये लोकतंत्र को जिंदा रखने और संविधान के तहत सरकार चलाने का मौका है। हम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, आज, जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार, न्याय की, उम्मीदों की, बरकत की सरकार बनी है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की सरकार है जो विधानसभा से लेकर दिल्ली तक हर एक प्रदेशवासी के हक़ और अधिकार के लिए लड़ेगी।

Omar Abdullah became the Chief Minister of Jammu and Kashmir.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.