दिल्ली, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के खाते से 135 करोड़ रुपए निकाले जाने और आयकर का 1824 करोड़ रुपए जमा कराए जाने का नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला बतायाु ने इसके विरोध में अपनी सभी प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटीज को देशभर में धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, आयकर विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को छूट दी जा रही है।कांग्रेस का 14 लाख रुपए का वायलेशन बताकर ‘ भाजपा के आयकर विभाग’ ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपये ले लिए। लेकिन.. भाजपा को 42 करोड़ रुपये का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उसपर कोई एक्शन नहीं लिया।
आयकर विभाग ने भारतीय जनता पार्टी के 42 करोड़ रुपये के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपये जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रुपये छीनकर ले गए।
वंही कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने बताया कि, आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1834 रुपए जमा कराए जाने का नोटिस भेजा है। के सी वेणुगोपाल ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला बताया है। 30 मार्च को प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटीज को देशभर में धरना प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है।