Organization of National Regional Meet of North Indian American Field Service AFS .
देहरादून, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय उत्तर भारतीय अमेरिकन फील्ड सर्विस एएफएस का राष्ट्रीय क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में 37 से अधिक एएफएस सदस्य स्कूलों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षाविद और स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। अमेरिकन फील्ड सर्विस, एएफएस एक अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय संगठन है, जिसमें 50 से अधिक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी संगठन शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक के पास स्वयंसेवकों का अपना नेटवर्क, पेशेवर कर्मचारी कार्यालय, स्वयंसेवक निदेशक मंडल और वेबसाइट हैं। एएफएस दुनिया भर में स्कूल-छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अंतर-सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने के विभिन्न अवसर प्रदान करता है। यह दुनिया भर के सभी सदस्य स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों की सुविधा भी प्रदान करता है।
आज कार्यक्रम के मुख्य अथिति लेखक, शिक्षाविद् एवं पूर्व निदेशक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान, मसूरी संजीव चोपड़ा ने “समावेश का जीवन में महत्त्व” पर प्रकाश डाला। एएफएस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दिया बेजल ने एएफएस के एजेंडा पर प्रकाश डाला। बोर्डिंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुमेर बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन ने बताया कि, इस बार ‘समावेश’ थीम पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक विद्यार्थियों में समान अवसर, विशेषकर अशक्त, वंचित लोगों की क्षमता में विकास और सुधार पर विचार कर एक प्लेटफार्म प्रदान करना है।
Organization of National Regional Meet of North Indian American Field Service AFS
.
