Delhi , 25 May 2025,
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और हल्दिया गोदी परिसर ने अचानक हुए तेल रिसाव की स्थिति से निपटने के लिए “समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया कार्यशाला” आयोजन किया। हल्दिया में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य पश्चिम बंगाल तट पर तेल रिसाव की घटनाओं के प्रबंधन में तैयारियों, समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय तटरक्षक बल के कमांडर (पश्चिम बंगाल) ने किया। इसमें तटरक्षक प्रदूषण प्रतिक्रिया सेल में आईसीजी और एचडीसी के क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ दी गईं। एचडीसी में प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरणों का एक व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया जिससे प्रतिभागियों को अत्याधुनिक प्रदूषण प्रतिक्रिया प्रणालियों की क्षमताओं की व्यावहारिक समझ मिली।
कोलकाता पत्तन न्यास, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हल्दिया रिफाइनरी, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रिलायंस हल्दिया टर्मिनल्स और अन्य समुद्री और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों के हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।