देहरादून
दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए जी-20 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों , अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के शीर्षस्थ अधिकारियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मोलनी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रो एडनोम, आईएमएफ की चीफ क्रिस्टलिना जार्जीवा, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोदन, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों सहित कई नेता पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, सिंगापुर के पीएण ली सीन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापा के पीएम फुमियो किशिदा ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किए।