प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन और ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ का भी शुभारंभ किया।
 
        दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद ‘विश्वकर्मा जयंती’ के मौके पर ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ का भी शुभारंभ किया है। ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ 2023 को केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में पेश किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिला की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर भी इस योजना की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ,विश्वकर्मा साथियों का सामर्थ्य और समृद्धि बढ़ाने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ सहयोगी बनेगी। इस योजना में 18 अलग-अलग तरह का काम करने वाले विश्वकर्मा साथियों पर फोकस किया गया है। इनमें लकड़ी का काम करने वाले कारपेंटर, लोहे का काम करने वाले लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, जूते बनाने वाले, हेयर कटिंग, माला बनाने वाले, कपड़े का काम करने वाले लोगों को शामिल किया गया है। यह योजना भारत के इन लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पांच फीसदी की ब्याज दर के साथ बिना गारंटी के एक लाख रुपये पहली किश्त, दो लाख रुपये दूसरी किश्त के तौर पर लोगों को लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही कारीगरों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी। योजना के लाभार्थियों को पन्द्रह हजार रुपये के टूलकिट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा लाभार्थियों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान रोजाना पांच सौ रुपये स्टाइपेंड दिए जाएंगे।
इस योजना के लिए बायोमेट्रिक बेस्ड पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी से विश्वकर्माओं का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस योजना के लाभार्थियों को सरकार की ओर से सर्टिफिकेट और आईडी भी मिलेगी।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                